-->

आगर न्यूज़

आगर न्यूज़
मंडल निर्वाचन अधिकारी कालुसिंह गणेशपुरा ने सभी बूथ अध्यक्षों की राय की लिफाफे में बंद Mandal Election Officer Kalusingh Ganeshpura sealed the opinion of all the booth presidents in an envelope.

मंडल निर्वाचन अधिकारी कालुसिंह गणेशपुरा ने सभी बूथ अध्यक्षों की राय की लिफाफे में बंद Mandal Election Officer Kalusingh Ganeshpura sealed the opinion of all the booth presidents in an envelope.

मंडल निर्वाचन अधिकारी कालुसिंह गणेशपुरा ने सभी बूथ अध्यक्षों की राय की लिफाफे में बंद Mandal Election Officer Kalusingh Ganeshpura sealed the opinion of all the booth presidents in an envelope.

मंडल निर्वाचन अधिकारी कालुसिंह गणेशपुरा ने सभी बूथ अध्यक्षों की राय की लिफाफे में बंद Mandal Election Officer Kalusingh Ganeshpura sealed the opinion of all the booth presidents in an envelope.

आगर मालवा तनोडिया  गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में संगठन में चुनाव प्रक्रिया के तहत तनोडिया मंडल अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को मंडल निर्वाचन अधिकारी कालुसिंह गणेशपुरा ने पिपलोन रोड स्थित छोटी लाल माता मंदिर परिसर पर पहुंचकर बूथ अध्यक्षों की राय ली गई। मंडल अध्यक्ष के सभी दावेदार अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैं। तथा सभी बूध अध्यक्षों से अपने-अपने पक्ष में नाम देने के लिए मनुहार करते देखे गए। मंडल के सभी बूथ अध्यक्षों से निर्वाचन अधिकारी कालुसिंह गणेशपुरा ने वन टू बन चर्चा कर नाम पर्ची पर एक से आठ दावेदारों तक के नाम लिखकर लिए गए। और अन्य कार्यकर्ता ने भी दी रायशुमारी। फिर उनका लिफाफा अलग से बनाया गया। चुनाव अधिकारी कालुसिंह गणेशपुरा द्वारा सभी बूथ अध्यक्षों से नाम की कापीं लेकर लिफाफे में बंद कर मंडल निर्वाचन अधिकारी अपने साथ ले गए है। यह लिफाफा जिला निर्वाचन सह अधिकारी ओम मालवीय को सौपा गया।

मंडल अध्यक्ष बनने के लिए सभी दावेदार कर रहे थे बूथ अध्यक्षों की मनुहार

मंडल अध्यक्ष के चयन का अंतिम फैसला क्षैत्रिय विधायक से चर्चा करने के बाद होगा। बैठक में वरिष्ठ बहादुर सिंह राठौर,शेवाराम आंजना, कालुसिंह राठौर, डॉ मोहनलाल मकवाना,जिला सह कोषाध्यक्ष महेश मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चौहान, गोवर्धन सिंह बगडावत, विजेन्द्र सिंह राठौर, ईश्वरसिंह,मांगुसिंह सिसोदिया, बहादुर सिंह, कालुसिंह चौहान, गिरीश परमार, ब्रजमोहन पालीवाल, सहित अन्य कई बुध अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह रहे दावेदार सक्रिय

तनोडिया मंडल क्षेत्र में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, महामंत्री विजेन्द्र सिंह राठौर,एलकारसिंह सौंलकी, डॉ राहुल जैन, प्रहलाद सिंह चौहान, पंकज मित्तल, ईश्वरसिंह तवंर, महिपाल सिंह राठौर दावेदार है।



0 Response to "मंडल निर्वाचन अधिकारी कालुसिंह गणेशपुरा ने सभी बूथ अध्यक्षों की राय की लिफाफे में बंद Mandal Election Officer Kalusingh Ganeshpura sealed the opinion of all the booth presidents in an envelope."

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article